जमैका मार्ग के नामकरण अवसर पर मौजूद रहे जमैका के प्रधानमंत्री
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
भारत – जमैका मैत्री संबंध को नया आयाम देते हुए भारत सरकार ने नई दिल्ली क्षेत्र में एक सड़क मार्ग का नाम जमैका मार्ग किया है. इस सड़क के नए नामकरण के अवसर पर भारत दौरे पर आए जमैका के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे. जमैका के प्रधानमंत्री डॉक्टर एंड्रयू होलनेस ने इस अवसर पर कहा कि भारत और जमैका के रिश्ते पुरातन है. जिस तरह से भारत जमैका के प्रति सहृदयता और सहयोग का रिश्ता निभा रहा है. उससे आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच मैत्री और आपसी रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे.
इससे पहले जमैका के प्रधानमंत्री ने राजघाट का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही उन्होंने वहां पर चंपा का एक पौधा भी लगाया था. इस दौरान उनके साथ जमैका के विदेश मंत्री और सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल भी थे. जमैका के प्रधानमंत्री इस समय भारत के अपने दौरे पर आए हुए हैं. यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुलाकात हुई है.