मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू किया दिल्ली सरकार ने
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 मार्च 2024
दिल्ली सरकार ने मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू कर दिया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत मंगलवार को मोहल्ला बस में बैठकर ही दिल्ली विधानसभा पहुंचे. वह इंद्रप्रस्थ डिपो से मोहल्ला बस में सवार होकर वहां पहुंचे थे.
कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में अप्रैल मइ के बीच मोहल्ला बस को चलाने की तैयारी की जा रही है. यह 9 मीटर की बस होगी. जो अनादिकृत कॉलोनी और दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में अंदर तक जाएगी. जिससे लोगों को वहां से मुख्य सड़क तक पैदल न आना पड़े.
कैलाश गहलोत ने कहा कि यह बस 9 मीटर की होगी. यह पहली बार है. जब छोटी बस का आर्डर दिल्ली सरकार ने दिया है. यही वजह है कि इसके सामने आने में देरी हुई है. इसका प्रोटोटाइप अब सामने आ गया है. जिससे इसका ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर दिल्ली सरकार ने अब तक 15 मीटर लंबी बस का ही ऑर्डर दिया था. यह छोटी मोहल्ला बस आने वाले समय में दूसरे राज्यों के लिए भी एक उदाहरण के रूप में स्थापित होगी. जिससे देश के हर बड़े शहर में दूर दराज के इलाकों में भी लोगों को सरकारी सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध हो पाएगी.