जेपी नड्डा ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. पिछले महीने ही उनका गुजरात से राज्यसभा के लिए चयन हुआ था. वह निर्विरोध चुने गए थे. यह माना जा रहा है कि जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यही वजह है कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

यह बताया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर विचार कर रही है. यहां से इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं. यह माना जा रहा है कि जेपी नड्डा यहां से चुनाव लड़कर समस्त हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाने का कार्य करेंगे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *