राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने मोदी दगड़ उत्तराखंड अभियान की शुरूआत की
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024
उत्तराखंड के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में एक अभिनव अभियान शुरू किया है. इसका नाम मोदी दगड़ उत्तराखंड रखा गया है. जिसका अर्थ मोदी के साथ उत्तराखंड है. युवाओं ने इसके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया है कि राज्य के युवा मोदी के साथ हैं.
राज्यसभा सांसद और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी ने अपने सरकारी निवास से इस अभियान की औपचारिक शुरूआत की. उन्होंने इसकी जानकारी स्वयं अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी.
उन्होंने कहा कि देश में वर्ष 2014 के बाद से विकास की ब्यार चली है. जिसका लाभ हर आम आदमी को हुआ है. महिलाओं से लेकर युवाओं तक के लिए कोई न कोई योजना शुरू कर उनके विकास और तरक्की को सरकार ने सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत युवा राज्य के हर गांव तक जाएंगे.
इस अभियान की जानकारी देते हुए एक युवा ने कहा कि मोदी दगड़ उत्तराखंड मोदी सरकार की योजनाओं को उत्तराखंड के गांव—गांव तक ले जाने का प्रयास है. इस अभियान से जुड़े युवा हर गांव तक जाएंगे. वहां विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी से मिलेंगे. उनके अनुभव को डिजीटल रूप से संकलित करेंगे. उसे विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर जारी करेंगे. जिससे अन्य लोगों को यह भी यह पता चले कि किस तरह से मोदी सरकार ने बिना भेद—भाव के गांव—गांव तक लोगों को स्वास्थ्य, घर, जल , शिक्षा से लेकर अन्य योजनाओं का लाभ दिया है. इस अभियान का लक्ष्य उत्तराखंड की हर सीट पर भाजपा को बड़ी जीत दिलाना भी है.