अरविंद केजरीवाल बताएं आखिर 240 मिनट में कैसे देखे 533 मरीज — सुधांशु त्रिवेदी
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 जनवरी 2024
दिल्ली सरकार पर अब मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला करने का आरोप लगा है. इनमें फर्जी मरीजों के लैब टेस्ट कराने की शिकायत पर उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दे दिये हैं. जिसके उपरांत भाजपा इस मामले पर हमलावर हो गई है. उसने कहा है कि दारू के बाद दिल्ली की कथित कटटर इमानदार पार्टी ने दवा घोटाला भी कर दिया है.
भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के इन मोहल्ला क्लिनिक में एक दिन में अधिकतम 533 मरीज तक को देखने का दावा किया गया है. जबकि इन मोहल्ला क्लिनिक के कार्य करने का अधिकतम समय 240 मिनट है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह बताएं कि कैसे आधे मिनट में एक मरीज को देखा गया. इसमें डॉक्टर के सवाल पूछने, पर्ची बनाने, संबंधित मर्ज की जांच करना और उसके बाद उससे संबंधित दवा लिखना भी शामिल है.
सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि इन मोहल्ला क्लिनिक में लैब टेस्ट के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया. उनकी जांच के लिए ऐसे मोबाइल नंबर लिखे गए. जो फर्जी थे. यह नंबर कभी काम ही नहीं कर रहे थे. आखिर किन लोगों के क्या टेस्ट किये गए. यह अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए.