753901-arvind-kejriwal-new-ptid

केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर लगाया उनको गिरफ्तार करने की साजिश रचने का आरोप

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 जनवरी 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा उनको लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है. यही वजह है कि ED का समन भेजकर उनको ED के कार्यालय बुलाया जा रहा है. जहां उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. सिसोदिया को भाजपा में आने के लिए प्रलोभन दिया गया था. लेकिन जब उन्होंने आम आदमी पार्टी को नहीं छोड़ने की बात की. उसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. इस समय राज्यसभा के चुनाव होने हैं. इसके बाद 26 जनवरी का कार्यक्रम होना है. पार्टी का संयोजक होने की वजह से उनके पास इस वजह से काफी व्यस्तता है. यही वजह है कि वह ED के दफ्तर नहीं जा रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और ED की ओर से भेजा गया यह समन पूरी तरह से गैरकानूनी है. वह ED को पहले ही बता चुके हैं कि यह समन क्यों गैर कानूनी है. यह असल में भाजपा सरकार की चाल है. वह उन्हें ED के दफ्तर बुलाकर वहां गिरफ्तार करना चाहती है.

इस बीच ED के सूत्रों ने बताया है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं होगी. उन्हें चौथा समन भेजा जाएगा. इस बीच उनकी ओर से भेजे गए जवाब को भी पढ़ा जाएगा. जिसके आधार पर अगला कदम तय किया जाएगा.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *