सबके सियाराम ‘ संगोष्ठी का दिल्ली में आयोजन
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 दिसंबर 2023
भारत नेपाल सांस्कृतिक संबंधों के पहले संस्करण के रूप में मंगलवार, 19 दिसंबर को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली में एक संगोष्ठी ‘सबके सियाराम’ का आयोजन किया गया. दोनों देशों के राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
इनक्रेडिबल चैंबर्स ऑफ इंडिया द्वारा नेपाल दूतावास के साथ आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों देशों के बीच पौराणिक रामायणकालीन सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करना है.
इस अवसर पर नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर, काशी पीठाधीश्वर दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल और आईसीसीआर के प्रोडक्शन डायरेक्टर ब्रिज कुमार गुहारे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
काठमांडू विश्वविद्यालय, नेपाल के रजिस्ट्रार डॉ. अच्युत वागले, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल की व्याख्याता मंचला झा, स्वदेश अखबार के समूह संपादक अतुल तारे, नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता रहे.
इनक्रेडिबल चैंबर ऑफ इंडिया की पदाधिकारी और आयोजक वरिष्ठ पत्रकार अनीता चौधरी ने इस कार्यक्रम के दौरान माँ सीता से जुड़े विश्व भर के सभी रामायण और साक्ष्यों पर शोध के लिए जानकी रिसर्च काउंसिल की घोषणा की. इस काउंसिल का उद्देश्य माता सीता से जुड़े साक्ष्यों और व्यक्तित्व पर शोध कर उन्हें एक जगह संग्रहित कर उनके अद्वितीय ,पूजनीय व्यक्तित्व को संग्रहित करना है. प्रसिद्ध भरतनाट्यम कलाकार वाणी राजमोहन और गायिका अमिता कमल ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई