कांग्रेस महिला पार्षदों का मेयर शैली ओबराय के कार्यालय के बाहर धरना

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2023

दिल्ली नगर निगम में निर्वाचित कांग्रेस की महिला पार्षदों ने दिल्ली की मेयर शैली ओबराय के कार्यालय के बाहर धरना दिया. इन महिला पार्षदों का आरोप था कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों और फब्तियों का प्रयोग किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्हें निलंबित किया जाए.

कांग्रेस महिला पार्षदों का यह धरना करीब दो घंटे तक चलता रहा. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की. यह बताया जा रहा है कि जब मेयर शैली ओबराय कार्यालय आईं और उनको महिला पार्षदों के धरना की जानकारी मिली तो वह उनसे मिलने पहुंची. उनके साथ नेता सदन मुकेश गोयल भी थे. शैल ओबराय ने महिला पार्षदों को भरोसा दिया कि वह सदन के वीडियो को देखेंगी. जिससे यह पता चल पाए कि किन पार्षदों ने महिला पार्षदों को लेकर बयानबाजी की है. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *