मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के परिजनों से दीवाली पर मिले
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद अपनी पार्टी के नेताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए दीवाली पर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इन नेताओं के परिजनों को कहा कि वे सभी नेता आम आदमी पार्टी की ताकत और आदर्श हैं. आम आदमी पार्टी अंतिम समय तक उनके साथ रहेगी.
दीवाली के दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात की. इससे एक दिन पहले ही अदालत की इजाजत से मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 6 घंटे के लिए अपने घर आए थे. सिसोदिया आबकारी नीति के मामले में जेल में बंद हैं.
इसके उपरांत अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उनको भी शराब घोटाले के मामले में आरोपी बनाया गया है. वह भी इस मामले में जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह उनकी पार्टी को खत्म करने की सुनियोजित रणनीति है. जिसके तहत भाजपा उनके नेताओं को झूठे आरोपों में जेल भेज रही है.