tarun-chugh-6

आपरेशन अजेय के तहत संकट ग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को सुरक्षित देश वापिस का मिशन शुरू : तरुण चुग

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 अक्टूबर 2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रेस बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत सरकार का मूलमंत्र ‘ भारतीय नागरिकों की हित एवं सुरक्षा सर्वोपरि ‘ है. भारतीय नागरिक दुनिया में जहां कहीं भी हों. उनकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार हमेशा तत्पर एवं कटिबद्ध है. ऑपरेशन अजेय के तहत इजरायल से आये भारतीयों के पहले जत्थे का स्वागत केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हवाई अड्डे पर उपस्थित होकर स्वयं किया. भारत सरकार “ऑपरेशन अजेय” चलाकर इजरायल से 212 भारतीयों को सकुशल वापस लाई है.

चुग ने कहा कि इजरायल से आने वाले भारतीय भाई-बहनों ने दिल्ली हवाई अड्डा पर उतरकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद और धन्यवाद दिया. विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार संवेदनशील और चौबीसों घंटे काम करने वाली सरकार है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और इजरायल स्थित भारतीय दूतावास इस संकट की घड़ी में चौबीस घंटें काम कर रहे हैं ताकि भारतीयों को सकुशल वापिस लाया जा सके.

राष्ट्रीय महामंत्री चुग ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद भारत सरकार की सोच एवं कार्यशैली में भारी परिवर्तन आया है. वर्ष 2015 में ऑपरेशन राहत चलाकर करीब 6700 भारतीय नागरिकों को यमन से सकुशल वापस लाया गया. वर्ष 2016 में ऑपरेशन संकट मोचन चलाकर युद्धग्रस्त सूडान से 160 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल देश वापस लाया गया. इसमें दो नेपाली नागरिकों भी शामिल थे. वर्ष 2021 में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से 800 से ज्यादा भारतीय नगारिकों को सुरक्षित वापस देश लाया गया. वर्ष 2022 में आपरेशन गंगा चलाकर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22,500 भारतीय नागरिकों को सकुशल एवं सुरक्षित वापस देश लाया गया. वर्ष 2023 में ऑपरेशन कावेरी चलाकर 4097 लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया. जिसमें 3961 भारतीय नागरिक और 136 विभिन्न देशों के नागरिक थे. आज हर भारतवासी को गर्व है कि भारत अब युद्धग्रस्त या संकटग्रस्त क्षेत्रों में अपने नागरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल वापिस लाता है. साथ ही, अन्य देशों के नागरिकों को भी मदद पहुंचाता है.

इजरायल के युद्धग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत भारतीय मीडियाकर्मियों की तारीफ करते हुए चुग ने कहा कि भारतीय पत्रकार युद्धग्रस्त क्षेत्र से साहसपूर्ण पत्रकारिता करते हुए पूरी दुनिया को ग्राउंड जीरो के समाचार उपलब्ध करा रहे हैं. मैं उन सभी पत्रकारों को नमन करता हूं कि जो युद्धग्रस्त क्षेत्र से बिना डर-भय के हिम्मत से हर एक खबर लोगों को पहुंचा रहे हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *