मणिपुर पर कांग्रेस का नया वीडियो, भाजपा से सवाल किया मणिपुर कब बचाओगे
विनय कुमार
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 अक्टूबर 2023
पांच राज्यों के चुनाव के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर मणिपुर को लेकर हमला किया है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें मणिपुर को जलते हुए दिखाया गया है. इसमें राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाकर सवाल कर रहे हैं कि मणिपुर कब बचाओगे. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैली में जा रहे हैं. लेकिन मणिपुर एक बार भी नहीं गए.
कांग्रेस की ओर से जारी इस 1.48 मिनट के वीडियो में मणिपुर में आग लगी हुई दिखाया गया है. इस वीडियो में राहुल गांधी एक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बोल दुलारी फिल्म के गाने न जाने तुम कब आओगे क पैरोडी कर बनाए गए हैं. इसमें राहुल गांधी रोते हुए बच्चों, महिलाओं और पुरूषों को दिखाकर, प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रहे हैं कि तुम कब आओगे. इस वीडियो के अंत में यह भी दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री अपने मुंह पर काली पटटी बांधकर आराम से बैठ गए हैं.
यह माना जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनाव में शामिल मिजोरम चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने यह वीडियो जारी किया है. जिससे प्रधानमंत्री के मणिपुर में हिंसा होने के बाद भी वहां नहीं जाने को लेकर जनमत बनाया जा सके. इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मणिपुर हिंसा के बाद प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैली में तो गए हैं. लेकिन मणिपुर नहीं गए हैं. इसके माध्यम से कांग्रेस ने पूर्वोत्तर की जनता के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया है. हालांकि इस वीडियो पर भाजपा के एक नेता ने कहा कि मणिपुर में जिस तेजी से भाजपा सरकार ने एतियाती कदम उठाए हैं. जिस तरह से हिंसा को रोका गया है. वह पूर्व की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कभी नहीं हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री स्वयं वहां पर जाकर रहे हैं. उनके निर्देश पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री वहां पर एक सप्ताह तक रहे. पुलिस और आईएएस अफसरो की एक टीम लगातार वहां पर काम कर रही है. जिससे हालात नियंत्रण में किये गए. दोषियों को त्वरित आधार पर पकड़ा गया. ऐसे में कांग्रेस के इस वीडियो से उसे कुछ लाभ होने वाला नहीं है. मणिपुर और पूर्वोत्तर की जनता जानती है कि उसके लिए वास्तव में कौन सही है.