संसदीय समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023
दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने दानिश अली मामले में अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए नहीं पहुंचे. समिति ने उनको मंगलवार को इसके लिए तलब किया था. रमेश बिधूड़ी ने राजस्थान चुनाव में व्यस्त होने और पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए समिति के समक्ष पहुंचने में असमर्थता जाहिर की थी. भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक क्षेत्र का चुनावी प्रभारी बनाया है.
संसद में चंद्रयान—3 पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर टिप्पणी की थी. जिसे अमर्यादित और संसदीय परंपरा के विपरीत करार देते हुए कई विपक्षी दलों के सांसदों ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी. जिसके उपरांत संसदीय समिति ने उनको मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था. हालांकि इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया था. जब भाजपा के कुछ सांसदों ने कहा कि दानिश अली ने प्रधाानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था. जिसकी वजह से रमेश बिधूड़ी गुस्से में आ गए थे. इस पर दानिश अली ने कहा था कि भाजपा के सांसद इसके समर्थन में कोई सबूत दिखाएं.