खतरनाक कुत्ते पालने पर कठोर नीति चाहती हैं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023
दिल्ली की कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन ने कहा है कि खतरनाक कुत्ते पालने वाले को लेकर सरकार को कठोर नीति बनानी चाहिए. इसकी वजह यह है कि पिछले दिनों यह सामने आया है कि ये कुत्ते आम लोगों के लिए अप्रत्याशित खतरा बनकर सामने आ रहे हैं.
यूनाइटेड आरडब्ल्यूए ज्वाइंट एक्शन दिल्ली के अध्यक्ष अतुल गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इसको लेकर नियम बनाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन भारतीय पशु कल्याण बोर्ड संचालित होता है. उसके अंतर्गत देश भर में कुत्ता पालने के लिए मानक बनाए जाने चाहिए. खासकर खतरनाक कुत्ता पालने वाले पशु मालिकों के लिए भी जवाबदेही तय होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर पालतू कुत्ता किसी को काटता है. उसके लिए एक अलग धारा में पुलिस मामला दर्ज करने की सुविधा होनी चाहिए. कुत्ता मालिक को पीड़ित के इलाज का खर्च देने की नीति बनानी चाहिए. इसके अलावा अगर पीड़ित को इस वजह से कोई भी अन्य आर्थिक नुकसान होता है तो कुत्ता मालिक को उसकी भी क्षतिपूर्ति देनी चाहिए.