आम आदमी पार्टी का भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की राजघाट पर प्रार्थना
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफतारी का विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी के हजारो कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. वह संजय सिंह की रिहाई की मांग कर रहे थे. इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि आने वाले पांच राज्यों के चुनावों में इंडिया गठबंधन की जीत से भयभीत भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डर की वजह से यह कदम उठाया था.
दूसरी ओर, भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजघाट पर धरना देने के साथ ही प्रार्थना भी की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी शराब के विरोधी थे. आम आदमी पार्टी कहती है कि वह महात्मा गांधी के मार्ग को मानते हैं. लेकिन दूसरी तरफ वह शराब को अपने लिए धन कमाने का माध्यम बना रही है. शराब घोटाला इसका जीवंत प्रमाण है. भाजपा नेताओं ने कहा कि उनकी प्रार्थना सभा का उददेश्य यह है कि भगवान आम आदमी पार्टी के नेताओं को सदबुद्धि प्रदान करे. जिससे वे शराब से कमाई के गलत मार्ग से हटकर जनता के हित में कार्य करने संबंधी उचित मार्ग पर आएं.
इस बीच, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच संजय सिंह के अरेस्ट को लेकर आरोप—प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गए हैं. दोनों ही दल के नेता एक—दूसरे पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं.