Untitled-design-2023-01-02T185248.075

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बस मार्शलों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 सितंबर 2023

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और बदरपुर से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर बस मार्शलों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पिछले 5 महीने से दिल्ली में सेवा दे रहे करीब 13000 बस मार्शलों को वेतन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तुरंत बस मार्सेलो का वेतन जारी करें. यह सभी गरीब मध्यम परिवार से आते हैं. ऐसे में पिछले 5 महीने से बिना वेतन के इनका घर कैसे चल रहा है. यह सूचना चाहिए.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसके साथ ही दिल्ली सरकार पर डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन नहीं देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीसी से सेवानिवृत करीब 21000 कर्मचारियों को पिछले कई महीनो से पेंशन नहीं मिल रही है. जबकि दूसरी ओर, दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करोड़ों रुपए के विज्ञापन लगातार जारी कर रही है. जबकि दिल्ली में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अगर जल्द ही डीटीसी बस मार्शल और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को वेतन और पेंशन जारी नहीं किया तो वह इस मामले को लेकर सरकार के मंत्रियों के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे.

इधर डीटीसी बस मार्शल और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन नहीं दिए जाने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि यह केंद्र सरकार की ओर से लाये गए दिल्ली विशेष अधिनियम कानून की वजह से हो रहा है. उन्होंने रिवेन्यू सचिन को डीटीसी मार्शल का वेतन और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन जारी करने का निर्देश दिया था. लेकिन नए कानून के तहत वह अपने को केंद्र सरकार के अधीन मान रहे हैं. यही वजह है कि रेवेन्यू सचिव ने उनका कोई जवाब ही नहीं दिया है. केंद्र सरकार ने नया कानून बनाकर दिल्ली सरकार को कमजोर करने का कार्य किया है. जिसकी वजह से जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *