गुरुद्वारा राजौरी गार्डन में 200 रुपयें में मिलेगा नजर का चश्मा

दिल्ली आतकल ब्यूरो, दिल्ली
18 सितंबर 2023

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन में चल रही डिस्पैंसरी में मोतियाबिन्द का आपरेश्न सस्ते रेट पर करने के बाद अब नजर के चश्मे भी मात्र 200 रुपये में संगत को दिये जायेंगे.  जिनकी कीमत बाजार में 1000 से 1200 रुपये रहती है. गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रन्थी के द्वारा अरदास करने के पश्चात् इसका विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मौके पर प्रबन्धक कमेटी के महासचिव मनजीत सिंह खन्ना, वरिश्ठ उपाध्यक्ष हरबंस सिंह भाटिया, डिस्पैंसरी के चेयरमैन हरजीत सिंह राजा बख्षी, वाईस चेयरमैन हरनाम सिंह, प्रीतप्रताप सिंह, हरनीक सिंह, दलीप सिंह सेठी, अजीत सिंह मोंगा भी मौजूद रहे.

हरबंस सिंह भाटिया ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष सः हरमनजीत सिंह की हमेशा सोच रहती है कि संगत की सुविधा हेतु सभी तरह की मैडीकल सुविधाएं डिस्पैंसरी में मुहैया करवाई जायें. उन्होंने बताया कि इसी के चलते बीते समय में मोतियाबिन्द के आपरेशन बहुत ही कम रेट पर करने की शुरुआत की गई मगर संगत को आपरेशन के बाद चश्मे खरीदने की समस्या पेश आ रही थी.  जिसके चलते कमेटी ने फैसला लिया और मात्र 200 रुपये में अब संगत को आंखों की जांच के बाद, लैंस और फ्रेम सहित चश्मा मिल सकेगा. इसकी विधिवत शुरुआत कर दी गई है.  

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *