भारत मंडपम में नहीं होंगे सामान्य कार्यक्रम, खास मौकों पर ही खुलेंगे इसके गेट
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023
देश में आयोजित जी—20 सम्मेलन के दौरान जिस भारत मंडपम ने दिल्ली और देश के लोगों का दिल जीता है. जहां पर जी—20 के सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों—राष्ट्र प्रमुखों के बीच शिखर वार्ता हुई. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सभी जी—20 देश के नेताओं को रात्रि भोज दिया. वह आने वाले समय में भी खास बना रहेगा. इसे आम लोगों और आम कार्यक्रमों के लिए नहीं खोला जाएगा. यह केवल खास कार्यक्रमों के लिए ही उपलब्ध होगा. ऐसे में आम लोग इसकी खासियत देखने के लिए यहां पर नहीं पहुंच पाएगी.
प्रगति मैदान की देखरेख और संचालन करने वाली संस्था आईटीपीओ ने कहा कि विश्व पुस्तक मेला और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के दौरान भी भारत मंडपम केवल खास सरकारी कार्यक्रम या सम्मेलन के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी वजह यह है कि यहां पर कई उच्च तकनीक वाले उपकरण और अन्य यंत्र लगे हैं. इस मंडपम की खासियत को बरकरार बनाए रखने के लिए इसे आम कार्यक्रमों के लिए नहीं देने का निर्णय किया गया है. इसमें खास बैठक कक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा यहां पर प्रधानमंत्री के लिए भी खास कक्ष बनाया गया है. यह एक खास बैठक स्थल है. जिसकी खासियत बनाए रखने के लिए इसे आम कार्यक्रम और आम लोगों के लिए नहीं खोलने का निर्णय किया गया है.