mohan

मोहन भागवत करेंगे भारतीय ग्राहक पंचायत  स्थापना वर्ष का उदघाटन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

देश में अग्रिम पंक्ति के उपभोक्ता संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इस वर्ष अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर रहा है. अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में ग्राहक पंचायत पूरे वर्ष, देश के सभी राज्यों में ग्राहक जागरण के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगा तथा देश के ग्राहक आंदोलन को नया आयाम देने का प्रयास करेगा. विशेष यह की अर्थ जगत पर काबिज पाश्चात्य आधारित आर्थिक विमर्श को भारतीय आर्थिक विमर्श से बदलने की प्रक्रिया की शुरुवात ग्राहक पंचायत अपने स्वर्ण जयंती वर्ष से प्रारंभ करने जा रही है.

देश में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 बनवाने का श्रेय ग्राहक पंचायत को ही जाता है. जिसने सबसे पहले उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को निजी विधेयक के रूप में जनसंघ के सांसद रामभाऊ म्हालंगी के द्वारा निजी विधेयक के रूप में संसद में रखवाया था. इसके अतिरिक्त वर्ष 1995 में विज्ञान भवन में अपने रजत जयंती वर्ष समारोह के दौरान ग्राहक पंचायत द्वारा तत्कालीन उपभोक्ता मंत्री वी शांताकुमार से आग्रह कर 24 दिसंबर को भारतीय ग्राहक दिन भी घोषित कराया था. उसके बाद से से प्रतिवर्ष देश 24 दिसंबर को भारतीय ग्राहक दिन मनाया जाता है. इसी के साथ ग्राहक पंचायत अर्थव्यवस्था को ग्राहक केन्द्रित बनाने हेतु विभिन्न नीतिगत कार्यों में लगी हुई है.

स्वर्ण जयंती वर्ष का उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत व केंद्रीय उपभोक्ता राज्य मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति में 9 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए ग्राहक पंचायत के लगभग 1200 पदाधिकारी सम्मिलित होंगे. 9 व 10 सितंबर को चलने वाले इस कार्यक्रम में ग्राहक आंदोलन के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी.

पत्रकार रुबिका लियाकत “उपभोक्तावाद – हमारी परिवार व्यवस्था पर आक्रमण” तथा अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर ए डी एन बाजपेई, “सुमंगलम अर्थव्यवस्था व ग्राहक संतुष्टि” पर अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्र तथा प्रसिद्ध पर्यावरणविद् गोपाल आर्य भी ग्राहक पदाधिकारियों के सम्मुख अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम में स्व-त्रयी व पंचप्राण आधारित नाट्य का मंचन चंडीगढ़ कला कुंज की पल्लवी पिंगे द्वारा किया जाएगा.

इस अवसर पर ग्राहकों को शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एस मुरुगन भी ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधियों के बीच आएंगे.

देशभर के ग्राहक प्रतिनिधियों के दिल्ली में जुड़ने से दिल्ली में 9 व 10 सितंबर को होने वाले G- 20 सम्मेलन में  कोई असुविधा न हो. अतः कार्यक्रम संचालन समिति ने कार्यक्रम का स्थल‌ बदलने का निर्णय लिया है. अब कार्यक्रम सेवा साधना एवं ग्राम विकास केन्द्र, पट्टी कल्याण, समालखा, जि. पानीपत, हरियाणा में पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आयोजित किया जाएगा.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *