संवाददाता , दिल्ली
जीजीएसआईपी विश्वविद्यालय के डॉ अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, कानूनी शिक्षा केंद्र अपना वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव उत्कर्ष आयोजित कर रहा है। यह आयोजन बुधवार से 31 मार्च तक किया जाएगा। इस उत्सव में कई हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। छात्र इस उत्सव का बेसब्री का इंतजार कर रहे थे। उत्सव में छात्रों में उत्साह देखते ही बन रहा था।
उत्सव में बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र कार्तिकेय त्रिपाठी को वर्ष 2021-2022 का स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के एआईसीटीई के सलाहकार डॉ. नीरज सक्सेना शामिल थे। इस अवसर पर वार्षिक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। इसमें बीबीडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने छात्रों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एन गर्ग, निदेशक प्रो. डॉ संजय कुमार, सहायक निदेशक (मानव संसाधन) पंखुड़ी अग्रवाल, प्रो. डॉ. दिव्या गंगवार, डॉ. प्रतुल अरविंद ने व्यक्त किया कि रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं होती है और छात्र विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते हैं।