दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 जनवरी 2023
बहादुरगढ़ हरियाणा में बैंक के बाहर हुई 6.7 लाख की लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस वारदात के समय बदमाशों ने पीड़ित को पिस्टल दिखाने के साथ उस पर चाकू से हमला कर दिया था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. आरोपी की पहचान विकास कुमार उर्फ विक्की के तौर पर हुई है. जो वंदना विहार नांगलोई निवासी है.
स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविन्द्र यादव ने बताया 9 जनवरी को पीड़ित बैंक ऑफ इंडिया बहादुरगढ़ में 6.7 लाख रुपए जमा करने गया था. बैंक के बाहर पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. उन्हें पिस्टल दिखाई और फिर चाकू से हमला कर रुपयों वाला बैग लूट लिया. इस वारदात को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर की टीम को इस वारदात में शामिल एक बदमाश के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने नांगलोई में जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी हरियाणा पुलिस को दे दी गई है. आरोपी विकास कुमार मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है. उसने बारहवीं तक पढ़ाई की है. आरोपी फ्लिपकार्ट के लिए काम करता था. फिलहाल इस केस में पुलिस को अब चार अन्य आरोपियों की तलाश है.