hjhjhghujf

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 जनवरी 2023

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान इकबाल उर्फ बाली के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी पशु उठाने, एटीएम में सेंध लगाने और पुलिस टीम पर हमला करने जैसे मामलों में वांछित था.

स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुश्वाह ने बताया मेवाती गैंग का यह बदमाश दर्जनभर से ज्यादा अपराधिक वारदाताें में शामिल रह चुका है.  आरोपी इकबाल, 42 साल, नूह हरियाणा का रहने वाला है. जिस वक्त इसे पकड़ा गया. उस समय इसके पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. 7 जनवरी काे स्पेशल सेल थाना में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई. इस बदमाश ने पिछले साल अपने साथियों शाहिद, रिज्जू, मौसम और अनीस के साथ मिलकर भरतपुर राजस्थान में एटीएम में सेंध लगा 35 लाख से ज्यादा की रकम उड़ा दी थी. इन दिनों वह ऐसी ही वारदात दिल्ली में भी अंजाम देने की योजना बना रहा था. आरोपी को नोएडा दिल्ली लिंक रोड ब्रिज के नजदीक से पकड़ा गया. उस वक्त वह मयूर विहार फेस 1 की ओर से आ रहा था. आरोपी 14 अपराधिक मामलों में शामिल मिला है. आरोपी पशु चोरी के मामले में एक साल पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. आरोपी साल 2000 से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *