दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 जनवरी 2023
क्राइम ब्रांच ने करीब 50 लाख रूपये की लूट के मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सुल्तानपुरी निवासी उमेश और गुडगांव हरियाणा निवासी योगेन्द्र सिंह के तौर पर हुई है. इनसे लूट का माल पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है.
स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविन्द्र यादव ने बताया 29-30 दिसंबर की रात आईजीआई एयरपोर्ट से लेडीज सूट, परफ्यूम, पैकिंग मैटेरियल, ग्लब्स समेत लगभग 60 लाख रूपये कीमत का माल 76 बॉक्स में कैंटर में लोड किया गया था. यहां एयरपोर्ट से कस्टम क्लीयरेंस के बाद कैंटर ड्राइवर फूलचंद (26) ने बाईपास रोड महिपालपुर एरिया में इस कैंटर को पार्क कर दिया. यह माल सेंट्रल दिल्ली में अलग अलग लोगों को सप्लाई किया जाना था. ड्राइविंर कैबिन में सो रहा था. उसी समय तड़के करीब साढ़े तीन बजे बहाने से तीन लोगों ने ड्राइवर से खिड़की का दरवाजा खुलवा लिया. इसके बाद मौका देख तीनो बदमाश कैबिन में घुस गए और ड्राइवर के साथ मारपीट की. इसके बाद बदमाश अपने साथ लाए एक वाहन में ट्रक से माल उताकर भरने लगे. उन्होंने 54 बॉक्स अपने वाहन में रख लिये. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. घटना की शिकायत मिलने पर वसंतकुंज नार्थ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. वसंतकुंज एसीपी अजय वेदवाल से इस वारदात से जुड़ी जानकारी हासिल की गई. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच किए जाने के साथ टैक्नीकल सर्विलांस की मदद ली गई. इसके बाद पुलिस वाहन के रजिस्ट्रर्ड मालिक तक पहुंच गई. उसने बताया वह टैम्पो देवीलाल को बेच चुका है. पुलिस ने देवीलाल को ट्रेस कर उससे पूछताछ की. जिसने बताया उसने डेढ़ साल से योगेन्द्र को टैम्पो कांट्रेक्ट पर प्रति माह 35 हजार रुपए के हिसाब से दे रखा है. इसके बाद पुलिस टीम ने सेक्टर 95 गुडगांव हरियाणा से योगेन्द्र सिंह को पकड़ लिया. जिससे हुई पूछताछ के आधार पर दूसरे आरोपी उमेश को भी दबोच लिया गया.