दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 दिसंबर 2022
दिल्ली विश्वविदयालय ने कहा है कि वह स्नातक की खाली रह गई सीटों को भरने के लिए एक और विशेष स्पाट राउंड आयोजित करेगा. दिल्ली विश्वविदयालय, डीयू, ने कहा है कि किस कोर्स में किस कॉलेज में कितनी सीट खाली है. इसको लेकर ब्यौरा जारी कर दिया गया है. इच्छुक छात्र वीरवार से आवेदन कर सकते हैं.
डीयू प्रशासन के मुताबिक इस योजना के तहत वही छात्र आवेदन कर पाएंगे. जिनको फिलहाल तक कहीं भी प्रवेश नहीं मिला है. इसके उपरांत छात्रों को यथासंभव सीटों का आवंटन किया जाएगा. जिसके आधार पर वे 30 दिसंबर की रात तक अपनी सीट लॉक कर पाएंगे. इसके उपरांत 31 दिसंबर को उनके प्रमाण पत्रों की जांच संबंधित कॉलेज मे होगी. इसके उपरांत छात्र फीस जमा कराते हुए प्रवेश ले पाएंगे. एक बार प्रवेश मिलने पर उनको उसी कोर्स की पढ़ाई करनी होगी. इसमें कोर्स छोड़ने या अपग्रेड की सुविधा नहीं होगी.