दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
2 दिसंबर 2022
लोधी कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में शामिल एक बदमाश काे पकड़ा गया है. इसके पास से सोने की चेन, चोरी की बाइक, एक मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है. टॉय पिस्टल के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने 16 किलोमीटर के दायरे में लगे ढाई सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और उसके बाद बदमाश को गिरफ्तार किया.
पुलिस का दावा है कि आरोपी के पकड़े जाने पर पांच अपराधिक मामले सुलझा लिए गए हैं. आरोपी भजनपुरा थाने का घोषित अपराधी है. इसकी पहचान इमरान उर्फ समीर के तौर पर हुई. डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक चंदन चौधरी ने बताया 26 नवंबर को लोधी कॉलोनी निवासी एक महिला ने लूट के बारे में सूचना देते हुए बताया कि वह अपनी दुकान पर जा रही थी. जब वहy जोर बाग रोड बस स्टॉप पहुंची, बाइक पर सवार होकर आया एक बदमाश गन प्वाइंट पर सोने की चून लूटकर फरार हो गया. इस बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जांच के दौरान एएटीएस की टीम ने बदमाशों के बारे में जानकारी जुटानी शुरु की. जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों के रिकॉर्ड को चैक किया गया. ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. जिसके बाद पता चला बदमाश पीले रंग की बाइक पर आया था. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर चैक किया गया. जिसके बाद जानकारी मिली यह बाइक 20 नवंबर को ही फर्श बाजार इलाके से चुरायी गई थी. इसका मुकदमा भी दर्ज था. करीब ढाई सौ किलोमीटर तक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली. इसके बाद उसे चांदनी महल दरियागंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.