दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 नवंबर 2022
सदर बाजार में दस लाख रूपये की झूठी कहानी गढ़ने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह एक कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करता था. दुकान के मालिक ने उसे चांदनी चौक दस लाख रूपये की पेमेंट लेने भेजा था. लेकिन यह रूपये देखकर उसकी नीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसने लूट की झूठी कहानी गढ़कर मालिक को धोखा देने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की जांच में उसका भेद खुल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लक्ष्मी विहार, बुराड़ी निवासी सरवन उर्फ डिम्पी के रूप में की है.
उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने कहा कि 25 नवंबर को नारायणा विहार में रहने वाले अजय चावला ने दस लाख रूपये की लूट की शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि वह चांदनी चौक में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने कर्मचारी सरवन उर्फ डिम्पी को पेमेंट लेने भेजा था. लेकिन उसने खाली हाथ आते हुए बताया कि दो लोगों ने उसे गन प्वाइंट पर लूट लिया है. जिसके उपरांत सदर बाजार थाना में अपहरण और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिससे यह संकेत मिले कि अजय चावला का नौकर सरवन झूठ बोल रहा है. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसने झूठी कहानी गढ़ी थी. उसे दस लाख रूपये देखकर लालच आ गया था. उससे 9.93 लाख रूपये बरामद भी कर लिये गए हैं. सागर सिंह कलसी ने कहा कि आरोपी ने बताया कि
वह पीड़ित के यहां बीते चार साल से काम कर रहा था. वह पीड़ित का विश्वास जीत चुका था. वह अक्सर पेमेंट लेने और सामान की डिलीवरी के लिए जाता रहता था.