IMG-20221127-WA0060

राजेश ठाकुर , दिल्ली
27 नवंबर 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार और जनसंपर्क अभियान चरम पर है. सभी दल अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए चुनाव लड़ रहे सभी दल ने मतदान से पहले के अंतिम रविवार का पूरा उपयोग किया. विभिन्न उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के साथ ही चुनाव आयोग ने भी मतदान को लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू किया है. जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान में हिस्सा ले.

दिल्ली चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली के सभी 250 वार्ड में बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसके तहत विभिन्न वार्ड में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं. इसके अलावा बूथ लेवल अधिकारी भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान को अधिक सघन तरीके से चलाया जा रहा है. नजफगढ़ के साथ ही अन्य ग्रामीण इलाकों में विभिन्न जगहों पर मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग ने बोर्ड आदि लगाए हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *