IMG_20221125_115018

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 नवंबर 2022

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का रोहिणी स्थित एफएसल में पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है. इस टेस्ट को वीडियोग्राफी के बीच कराया जा रहा है. जिसमें आरोपी का वकील भी मौजूद है. बताया गया है अगर यह टेस्ट आज पूरा नहीं हो पाता है तो फिर उस स्थिति में शुक्रवार को भी यह जारी रहे सकता है.

आफताब से पूछताछ के लिए पुलिस सवालाें की एक बड़ी फेहरिस्त लेकर वहां पहुंची हुई है. विशेष रुप से पुलिस का जोर इस बात पर है कि वह श्रद्धा के सिर और मोबाइल की सही जानकारी दे. पुलिस सूत्रों का कहना है आरोपी ने श्रद्धा के टुकड़े करने के लिए कई धारदार हथियार का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने हथियार जैसी कुछ चीजें आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक भी भेजा हुआ है. वहीं, महाराष्ट्र में मौजूद पुलिस की एक टीम भायंदर इलाके में पानी के बीच सबूत तलाशने में जुटी है. यहां लोकल पुलिस और गौताखरों की एक टीम पानी के बीच खोजबीन में लगी है. कहा जा रहा है आरोपी ने श्रद्धा के मोबाइल को यहीं पर पानी में फेंक दिया था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *