images (4)

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 नवंबर 2022

अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की 8 महिला विधायकों से केजरीवाल का विरोध करने का आहवान किया

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की 8 महिला विधायकों से कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल करें. उनसे यह पूछे कि क्या वजह है कि एक बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी से मालिश कराने वाले दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को अब तक पार्टी से बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है. अलका लांबा ने कहा कि यह सवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को भी करना चाहिए. अलका लांबा ने कहा कि इन 8 विधायकों को महिला होने के नाते यह सवाल जरूर करना चाहिए. क्या महिलाओं के सम्मान के लिए महिलाएं आगे  नहीं आएंगी.

अलका लांबा ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि एक राज्य का जेल मंत्री स्वयं जेल में है. इतना ही नहीं, वह सभी नियमों की धज्जियों उड़ा रहा है. जेल के अंदर उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उसे मिनरल वॉटर, टीवी, फ्रिज की सुविधा दी जा रही है. जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह जेल में सभी तरह के वीआईपी ट्रीटमेंट को बंद कर देंगे. फिर जेल में बंद अपराधी कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो. लेकिन इसी तिहाड़ जेल में सिददू मूसावाला की हत्या की साजिश रची गई. इसी तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. यही नहीं, उसे मसाज—मालिश की सेवा दी जा रही है. वह भी ऐसे अपराधी की ओर से, जिस पर बच्ची से दुष्कर्म का आरोप है. उस पर दिल्ली के उप—मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि सत्येंद्र जैन को डॉक्टरों ने फिजियाथैरेपी की सेवा देने के लिए कहा है.

अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली सरकार को शर्म आनी चाहिए. यह संभव है कि मनीष सिसोदिया यह भी कह दें कि वह दिल्ली के शिक्षा मंत्री है. उन्होंने जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपियों को वोकेशनल ट्रेनिंग दी है. जिस आरोपी ने सत्येंद्र जैन को मालिश की सेवा दी है. उसे भी उनके वोकेशनल कोर्स के तहत ट्रेंड किया गया है. जिसका परीक्षण स्वयं जेल मंत्री कर रहे थे. अलका लांबा ने कहा कि केजरीवाल को सत्येंद्र जैन को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सभी महिला विधायक केजरीवाल से सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई की मांग करें.


 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *