दिल्ली आजकल ब्यूरो @ दिल्ली
22 नवंबर 2022
दिल्ल नगर निगम चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला चांदनी चौक क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां पर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने नेताओं के बेटों को टिकट दिया है. जिससे यहां के स्थापित नेताओं की दूसरी पीढ़ी के बीच भी मुकाबला हो रहा है.
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा ने चांदनी चौक वार्ड से अपने पुराने नेताओं के बेटों को टिकट दिया है. भाजपा के पूर्व विधायक वासुदेव कप्तान के बेटे और यहां के निवर्तमान पार्षद रवि कप्तान पर भाजपा ने फिर से दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से पांच बार विधायक रहने का रिकार्ड बना चुके पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे पुनरदीप पर दांव चला है. जबकि कांग्रेस ने यहां से पार्षद रहे बृजमोहन शर्मा के बेटे राहुल शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बृजमोहन शर्मा की मृत्यु हो चुकी है. उनके समर्थकों का कहना है कि उनके काम को याद करते हुए वह राहुल शर्मा के साथ हैं. बृजमोहन शर्मा ने यहां से अपनी जीत से सभी को उस समय चौंकाया था. जब उन्होंने 2002 में महापौर व भाजपा के तत्कालीन उम्मीदवार शांति देसाई को हरा दिया था.
रोचक यह ह कि पुनरदीप और राहुल शर्मा तीन साल पहले तक कांग्रेस में एक साथ थे. राहुल शर्मा हमेशा पुनरदीप के पिता प्रहलाद साहनी को जिताने के लिए दिन—रात काम करने वालों में शामिल रहे थे. प्रहलाद सिंह साहनी पहले कांगेस में थे. वह बाद में आम आदमी पार्टी चले गए. लेकिन इस बार राहुल शर्मा किसी भी कीमत पर पुनरदीप को हराना चाहते हैं. इतना ही नहीं, स्थानीय नवश्री धार्मिक लीला रामलीला कमेटी में राहुल शर्मा और रवि कप्तान लगातार वर्षे तक पदाधिकारी रहे हैं. उनके बीच दोस्ती भी है. लेकिन चुनाव में दोनों एक दूसरे के सामने हैं.
—