IMG-20221119-WA0002

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 नवंबर 2022

दिल्ली चुनाव आयोग और दक्षिण पश्चिम जिला प्रशासन ने दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों के लिए गीत- संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस अवसर पर चुनाव आयोग की टीम के साथ ही स्थानीय डीएम और एसडीएम भी उपस्थित थे. इस जागरूकता अभियान के दौरान दिव्यांग जनों और थर्ड जेंडर समुदाय के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर चुनाव आयोग की टीम ने कहा कि क्षेत्र के सभी बीएलओ और अन्य प्रतिनिधि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करें. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि हर मतदाता अपने वोट के अधिकार का प्रयोग कर पाए. इसके लिए मिलकर कार्य करना होगा. सभी लोगों को वोट देने का अधिकार मिल पाए. इसके लिए बीएलओ को अधिक सक्रिय रहना होगा. जिस भी मतदाता को जिस तरह के वोटर फॉर्म की जरूरत है. उसे वह उपलब्ध कराया जाए. जिससे वह उन फॉर्म को
भरकर अपना वोट बनवा सके और अपने मत का प्रयोग कर पाए. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि ऐसे युवा जिनकी उम्र इस समय 17 साल है. उनके भी मतदाता पहचान पत्र के आवेदन भरवाए जाएं. ऐसे युवा इस बार वोट नहीं दे पाएंगे. लेकिन जब अगले वर्ष मतदाता सूची तैयार की जाएगी. उस समय उनके नाम नई मतदाता सूची में स्वत: ही शामिल कर लिए जाएंगे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *