दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
16 नवंबर 2022
कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजस्थान के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. यह कहा जा रहा है कि राजस्थान में अशोक गहलोत समर्थकों पर कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज होने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. माकन 25 सितंबर को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के समानांतर बैठक आयोजित करने को लेकर गहलोत समर्थकों पर पर कार्रवाई के पक्षधर थे. लेकिन इस पर पार्टी की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया है. हालांकि अजय माकन ने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उनके परिवार का तीन पीढ़ियों से कांग्रेस से संबंध है. वह स्वयं 40 साल से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. वह हमेशा कांग्रेसी ही रहेंगे. उन्होंने यह संकेत भी दिए हैं कि वह दिल्ली की राजनीति में फिर से सक्रिय हो सकते हैं. वह दिल्ली में विधानसभा अध्यक्ष सहित कई मंत्रालयों में मंत्री रहे हैं. उन्होने कहा कि वह दिल्ली में प्रदूषण सहित अन्य मुददो पर संघर्ष करेंगे. माकन ने कहा कि वह राहुल गांधी की नीतियों और कांग्रेस के उददेश्यों के प्रति लगातार समर्पित रहे हैं और रहेंगे.
यह बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के राजस्थान प्रवेश और यहां पर उसके रूट से संबंधित जिम्मेदारी उन विधायकों के पास है. जिनको समानांतर बैठक करने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था. ऐसे में अजय माकन के लिए यह शर्मनाक स्थिति हो जाती कि वह उन नेताओं के साथ ही बतौर प्रभारी समन्वय करें. जो कांग्रेस विधायक दल की बैठक के समानांतर बैठक चला रहे थे. जिसके लिए माकन के निर्देश पर ही उनको नोटिस जारी किया गया था. यह कहा जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व ने माकन को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाया था. लेकिन वह अपनी बात पर अडिग रहे. उन्होंने यह कहा कि वह पार्टी के साथ खड़े हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में उनके लिए काम करना मुमकिन नहीं होगा. ऐसे में पार्टी को राजस्थान के लिए नया प्रभारी नियुक्त करना चाहिए. यह माना जा रहा है कि माकन के इस कदम के बाद पार्टी पर गहलोत समर्थकों पर कार्रवाई का दबाव बढ़ेगा. लेकिन जिस तरह से यात्रा के दौरान अशोक गहलोत को तव्वजों मिल रही है. उसे देखते हुए यह कहना फिलहाल मुश्किल है कि पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उनके समर्थकों पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं.