images

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 नवंबर 2022

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को 41वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का विधिवत उदघाटन किया. यह प्रगति मैदान में हर साल 14—29 नवंबर के बीच आयोजित होने वाला भारत का सबसे बड़ा ट्रेड शो है. इस बार महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड इस मेला के भागीदार राज्य है. जबकि केरल और उप्र फोकस राज्य हैं. लददाख पहली बार मेला में शामिल हो रहा है. इसमें देश के सभी राज्यों के साथ ही दस अन्य देश भी हिस्सा ले रहे हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने प्रगति मैदान के संचालकों और यहां मेला में हिस्सा लेने वाली कंपनियों को सलाह दी है कि यह संभावना देखी जाए कि क्या यह मेला साल में दो बार लगाया जा सकता है. गर्मी की छुटिटयों के दौरान अगर मेला आयोजित किया जाए तो यह बेहतर रहेगा. दो बार आयोजन से अधिक कंपिनयां, स्टार्ट अप और अन्य छोटे उदयोगों को भी अवसर हासिल होगा. मेला में भागीदारी के लिए शुल्क भी कम रखा जाए. जिससे स्टार्ट अप, छोटी कंपनियां भी अपना  कौशल—तकनीक—कारोबार यहां पर प्रदर्शित कर पाए. उन्होंने कहा कि अयोध्या सहित देश के अन्य प्रमुख शहरो पर थीम मेला  लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस मेला की थीम वोकल फॉर लोकल और लोकल से ग्लोबल है. यहां पर साल में एक बार स्वदेशी मेला भी आयोजित हो. जिससे देश की ताकत दुनिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि यहां आयोजित मेला का वर्चुअल टूर भी होना चाहिए. अगर कोई वर्चुअल टूर के दौरान खरीदारी करना चाहता है तो उसके लिए ई—खरीदारी की व्यवस्था भी होनी चाहिए. यह तकनीक का जमाना है. ऐसे में इस तरह के प्रयोग जरूरी है.

पीयूष गोयल ने कहा कि इस समय दुनिया में आर्थिक स्थिति काफी खराब है. लोगों के पास खाना खाने, नहाने, दंतमंजन, जरूरी सामान की किल्लत है. लेकिन उस तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है. हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया के मुकाबले बेहतर स्थिति में है. हमें इस बात पर संतोष करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई मुल्कों में दुकानों में सामान नहीं है. कई मुल्क अपने यहां उपयोग होने वाले जूते तक हमारे यहां से खरीदकर ले जा रहे हैं. यह भारत के उदयमियों और कारोबारियों के लिए अवसर है. उन्होंने कहा कि सरकार कारोबार को गति देने के लिए लगातार कदम उठा रही है. जिसके सकारात्मक नतीजे भी दिख रहे हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *