दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
9 नवंबर 2022
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को लगभग अंतिम रूप दे दिया है. भाजपा की चुनाव चयन समिति ने हर वार्ड से 3 नाम चुने हैं. इनमें से एक अंतिम नाम का चयन गुरुवार को होने की संभावना है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए गठित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोमवार को होने की संभावना जाहिर की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक हर वार्ड से 3 संभावित उम्मीदवार चुनने को लेकर जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की लंबी बातचीत हुई है. जिस पैनल ने 3 नाम तय किए हैं. उनमें प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अलावा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी शामिल थे. इसके अलावा इस चयन प्रक्रिया में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी , चांदनी चौक से सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन, पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के अलावा दुष्यंत गौतम, सांसद हंस राज हंस, पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा व एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत सिंह चहल शामिल थे.
भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय के बाहर पिछले 3 दिन से टिकट की उम्मीद रखने वाले नेताओं और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. हर टिकट चाहने वाला अंत समय में उन नेताओं के घर और कार्यालय की परिक्रमा कर रहे हैं. जिनके आशीर्वाद से उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद है. ऐसे ही एक टिकटार्थी ने कहा कि यह संभव है कि चयन समिति 3 या 4 लोगों के नाम पर विचार कर रही हो. लेकिन जब तक उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं हो जाते हैं. उस समय तक प्रयास करना हमारा दायित्व है. क्या पता अंत समय में अन्य की तुलना में पार्टी को हम ही बेहतर लगे. ऐसे में हमें भी टिकट मिल सकता है.