अजय सिंह, दिल्ली
7 नवंबर 2022
नोटबंदी के छह साल होने से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अब भी इस विनाशकारी कदम की गलती को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. जो देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट लाने में सबसे बड़ा कारक बना है. खड़गे ने देश में जनता के पास नगदी के 30 लाख करोड़ रूपये से भी अधिक होने की खबरों पर लेकर कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री को यह जवाब देना चाहिए कि वर्ष 2016 को जब 8 नवंबर को नोटबंदी की गई थी. क्या उसके लक्ष्य और परिणाम को लेकर भाजपा ने कोई होमवर्क किया था.
खड़गे ने कहा कि जब 2016 में नोटबंदी लागू की गई थी. उस समय इसे मास्टर स्ट्रोक बताया गया था. देश की जनता से यह वादा किया गया था कि इस कदम से देश में भ्रष्टाचा और काला धन खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन इसका परिणाम उलटा हुआ. इसकी वजह से रोजगार खत्म हुए और बिजनेस बर्बाद हुए. प्रधानमंत्री मोदी के इस मास्टर स्ट्रोक के छह साल होने के बाद 2016 की तुलना में बाजार में नगदी बढ़कर 72 प्रतिशत अधिक हो गई है. खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री अब भी अपनी इस महातम गलती को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.
खड़गे ने कहा कि जनता के पास मौजूद नकदी का आंकड़ा सरकारी है. ऐसे में इस पर भाजपा को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. नोटबंदी करते हुए यह कहा गया था कि इससे काला धन खत्म कर दिया जाएगा. उन लोगों को पकड़ा जाएगा. जिनके पास काला धन है. मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि इस छह साल में उसने नोटबंदी की वजह से कितने भ्रष्टाचारियों और काला धन रखने वाले को पकड़ा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई को अगर काला धन ढूंढने में लगाया है तो उसका भी ब्यौरा जनता को देना चाहिए.