untitled_1599155664

अजय सिंह , दिल्ली

7 नवंबर 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने सोमवार को चुनाव रथ रवाना किये. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने  दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से प्रचार रथों को रवाना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अभी तक 3 करोड़ से ज्य़ादा गरीबों को मकान मंजूर कर चुकी है. पुरी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के आते ही  दिल्ली में गरीबों को ‘जहां झुग्गी वहां मकान योजना’ के तहत तेज़ी से अपार्टमेंट में फ्लैट देना शुरु किया जाएगा.

हरदीप पुरी ने कहा कि देश के शहरी इलाकों में 1.22 करोड़ मकान मंजूर हुए हैं. जिन शहरी इलाकों में ये योजना मंजूरी हुई है. उनमें दिल्ली के भी कई इलाके हैं. दिल्ली में गरीबों को अपार्टमेंट में फ्लैट की चाबियां खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सौंपी हैं. पुरी ने कहा कि क्या ये काम पहले नहीं हो सकता था.   भाजपा से पहले जो सरकारें थी. उनकी नीतियां खराब थी इसलिए गरीबों को मकान-फ्लैट नहीं मिल पा रहे थे.  दिल्ली में जो सरकार थी. उन्होंने केंद्र की योजना को लागू ही नहीं किया

अगर वो लागू करते तो दिल्ली वालों को बड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज भी मिलता और साथ ही बहुत सारे अन्य फायदे भी मिलते. 

इस मौके पर दिल्ली के प्रभारी डॉ. बैजयंत पांडा, सहप्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, सांसद गौतम गंभीर, नेता विपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी, जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद, विधायक विजेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा  ने 30 प्रचार रथों को रवाना किया.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *