बृजेंद्र नाथ, दिल्ली
4 नवंबर 2022
दिल्ली चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. इसके मुताबिक दिल्ली नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे. जबकि परिणामों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी.
दिल्ली में तीन नगर निगमों को एकीकृत करने के बाद यह पहला निगम चुनाव होगा. पहले जहां दिल्ली में 272 नगर निगम वॉर्ड थे. परिसीमन के बाद 250 वॉर्ड बनाए गए हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं. इनमें से एक सीट नई दिल्ली है. यह एनडीएमसी इलाके में आती है. जबकि एक सीट दिल्ली कैंट है. यह सेना के प्रभाव वाले दिल्ली छावनी बोर्ड इलाके में आती है. ऐसे में नगर निगम के वॉर्ड 68 विधानसभा सीटों को लेकर तय किये गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अधिसूचना 7 नवंबर को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 14 नवंबर होगी. नामांकन पत्रों की जांच 16 नवंबर होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 नवंबर होगी. मतदान 4 दिसंबर को होगा. जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी. उसी दिन नतीजे सार्वजनिक किये जाएंगे. चुनाव के लिए 13665 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिव्यांग और जरूरतमंद के लिए इन केंद्रों पर विशेष सुविधा होगी. चुनाव में खर्च राशि को इस बार बढ़ाकर 8 लाख रूपये कर दिया गया है. कुल 250 वॉर्ड में से 104 महिलाओं के लिए आरक्षित है. कुल 42 सीटों को अनुसूचित जाति के लिए रखा गया है. इनमें से 21 अनुसूचित जाति पुरूष और 21 सीट एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कुल 1,4673,847 मतदाता हैं. इनमें से 213 की उम्र 100 वर्ष से अधिक है. चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा.
कुछ खास बिंदु
. हर विधानसभा में एक माडल पोलिंग स्टेशन होगा.
. एक स्टेशन पर महिला कर्मी होंगी
. चुनाव में करीब 55 हजार ईवीएम उपयोग में लाई जाएंगी.
. उम्मीदवार का फोटो भी ईवीएम में शामि होगा.
. चुनाव के लिए विशेष ऐप भी बनाया गया है.
. रात 10 बजे सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध होगा