विनय कुमार, दिल्ली
13 अप्रैल 2022
केंद्र सरकार ने रूस के साथ कारोबार के लिए रूपये—रूबल की किसी भी संभावना से इनकार किया है. उसका कहना है कि रूस के साथ पैसों के लेन—देन के लिए भारतीय मुद्रा रूपये और रूसी मुद्रा रूबल में व्यापार करने के मुददे पर रूस से कोई बातचीत नहीं हो रही है. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि रूस—यूक्रेन युद्ध की वजह से अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. इस वजह से यह आकलन किया जा रहा है कि भारत और रूस के बीच इस तरह का कोई करार हो सकता है क्योंकि प्रतिबंध की वजह से दोनों देश पैसों का लेन—देन डॉलर में नहीं कर सकते हैं.
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि रूस के साथ भारत का कारोबार काफी सीमित है. ऐसे में भारत पर उन प्रतिबंधों का कोई बड़ा असर नहीं होगा. जो यूरोपीय देशों और अमेरिका ने रूस पर लगाए हैं. इस अधिकारी ने कहा कि रूस के साथ पैसों के लेन—देन को लेकर सीमित बिंदु पर बातचीत हो रही है. हमारे कुछ कारोबारियों ने अपना सामान रूस को बेचा है. उनका सामान वहां पहुंच गया है. लेकिन उसकी कीमत उन्हें नहीं मिली है. इस बीच रूस पर अमेरिका और यूरोपीय देशों ने यूक्रेन युद्ध की वजह से कई प्रतिबंध लगा दिए. जिसकी वजह से कई बैंकों से लेन—देन बंद हो गया है. इस वजह से हमारे कारोबारियों का पैसा वहां फंस गया है. हम यह प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे बैंक जो रूस में अमेरिका व यूरोपीय देशों की ओर से प्रतिबंधित नहीं किये गए हैं. उनके माध्यम से कारोबार किया जाए. हम रूस के साथ कोई नया लेन—देन तंत्र नहीं बना रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि हमारा रूस के साथ कोई बहुत अधिक कारोबार नहीं है. ऐसे में प्रतिबंध का हमारे व्यापारियों पर कोई बड़ा असर नहीं होने वाला है.