October 20, 2022
विनय कुमार, दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में मलिकार्जुन खरगे से पराजित होने वाले शशि थरूर ने गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. थरूर के समर्थकों ने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी. हालांकि जानकारों का कहना है कि थरूर समर्थकों ने जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं. उसको लेकर कांग्रेस आलाकमान नाराज है. इससे संबंधित सफाई देने के लिए ही शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इधर, कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने शशि थरूर पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि शशि थरूर के दो चेहरे हैं. वह कांग्रेस के अंदर एक बात करते हैं. जबकि बाहर मीडिया से अलग तरह की बात करते हैं.
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा जब उनकी शिकायत पर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने संज्ञान लेने का वादा किया है. उससे संबंधित पारदर्शी जांच कराने का भरोसा दिया है. उसके बाद भी क्या वजह है कि उनकी ओर से चुनाव को लेकर गलतबयानी की जा रही है. मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस के चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हुए हैं. शशि थरूर को अगर चुनाव को लेकर कोई समस्या थी तो उन्हें पहले चुनाव प्राधिकरण को बताना चाहिए था. एक तरफ उनका कहना है कि वह मलिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं. दूसरी तरफ उनके समर्थक गड़बड़ी की आशंका जाहिर कर रहे हैं. उन्हें इस तरह का दो चेहरा नहीं रखना चाहिए.