झुग्गी बस्ती युवा सम्मेलन से हर स्लम बस्ती में भाजपा की पहुंच मजबूत कर रहे हैं विष्णु मित्तल
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
3 दिसंबर 2024
भाजपा दिल्ली प्रदेश के महामंत्री विष्णु मित्तल दिल्ली की हर झुग्गी बस्ती में भाजपा को मजबूत करने के लिए झुग्गी बस्ती युवा सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. इन सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हो रहे हैं. यही नहीं , यह युवा विष्णु मित्तल की बातों और उनके दृष्टिकोण से सहमत होकर भाजपा का सहयोग करने के लिए भी आगे आ रहे हैं. यही वजह है कि हर एक झुग्गी बस्ती सम्मेलन के बाद अगली झुग्गी बस्ती सम्मेलन में युवाओं की भीड़ और उपस्थित लगातार बढ़ रही है.
विष्णु मित्तल ने इसकी शुरुआत पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके से की थी. इसके उपरांत उन्होंने बाहरी दिल्ली में भी इस तरह के सम्मेलन आयोजित किये. इसके उपरांत महरौली जिला में इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया गया. इन सभी सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हो रहे हैं.
विष्णु मित्तल ने महरौली जिला में आयोजित युवा सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रोजगार देने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहे हैं. यही वजह है कि भारत में बड़ी संख्या में युवा स्टार्टअप्स लगा रहे हैं. यह युवा न केवल खुद के लिए कारोबार खड़ा कर रहे हैं बल्कि हजारों – लाखों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
विष्णु मित्तल ने कहा कि बीजेपी वोट की राजनीति नहीं करती है. वह जो कहती है. वह करती है. प्रधानमंत्री ने अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान यह दिखाया है कि किस तरह से भारत को बदला जा सकता है. यही वजह है कि किसी समय कमजोर रही भारत की अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार सुधार कर रही है. जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
विष्णु मित्तल ने कहा कि दिल्ली देश का दिल है और यहां के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने आम जनता के लिए कुछ नहीं किया. वह जिस किसी स्लम बस्ती में गए. वहां पर लोगों ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. इसे दूर करने के लिए मोदी सरकार ने देश भर में रोजगार मेलों का आयोजन शुरू किया है. जहां पर युवाओं को रोजगार के प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की नीतियों की वजह से लगातार बेरोजगारी को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.