प्रवीन खंडेलवाल ने संसद में दिल्ली मेट्रो परियोजना में देरी पर उठाए सवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
29 नवंबर 2024

चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने संसद में दिल्ली मेट्रो की मॉडल टाउन क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं में हो रही देरी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजना के तहत पिंक लाइन (मौजपुर से मजलिस पार्क) और मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम मार्ग) के कार्यों में प्रगति और संशोधित लक्ष्य की जानकारी मांगी.

सदन के पटल पर जवाब रखते हुए केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वर्तमान में मॉडल टाउन क्षेत्र से दिल्ली मेट्रो की दो प्रमुख लाइनें गुजर रही हैं. ये येलो लाइन (लाइन-2) और पिंक लाइन (लाइन-7) है. इन दोनों लाइनों के अंतर्गत विधान सभा, विश्वविद्यालय, गुरु तेग बहादुर नगर, मॉडल टाउन, आज़ादपुर, आदर्श नगर, शालीमार बाग और मजलिस पार्क जैसे आठ मेट्रो स्टेशन आते हैं.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो चरण-IV के तहत मंजूर तीन प्राथमिकता वाले गलियारों में पिंक लाइन और मैजेंटा लाइन के विस्तार कार्य मॉडल टाउन क्षेत्र के समीप से गुजरते हैं. हालांकि, इन परियोजनाओं पर कोविड-19 महामारी, भूमि की उपलब्धता और पेड़ों की कटाई से संबंधित अनुमतियों में देरी के कारण प्रभाव पड़ा है. जिन परियोजनाओं को 2024 में पूरा किया जाना था. वे अब एक वर्ष से अधिक की देरी से चल रही हैं.

खंडेलवाल ने मेट्रो परियोजना में हो रही देरी को आम जनता के लिए असुविधाजनक बताते हुए कहा, “इससे बड़ी संख्या में लोगों को, जिनमें ख़ास तौर पर नौकरीपेशा और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाकर समाधान सुनिश्चित करना चाहिए.”

केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रयासरत है और लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा रहा है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *