images (2)

कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, मंत्री पद भी छोड़ा

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
17 नवंबर 2024

विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बड़ा जाट चेहरा और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत पेशे से वकील है. वह नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. वह कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए थे.

कैलाश गहलोत ने अपना इस्तीफा देने से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें कैलाश गहलोत ने कहा है कि दिल्ली सरकार अपना कार्य करने की जगह अधिकतर समय केंद्र सरकार से झगड़ा करती रही है. इसकी वजह से दिल्ली का विकास कार्य प्रभावित हुआ है. इसके अलावा कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा है कि शीश महल मुद्दा भी दिल्ली के विकास में बाधक बना है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी पर उन्होंने यमुना नदी साफ नहीं करने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कैलाश गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में यमुना को साफ करने का वादा किया था. लेकिन वह यमुना नदी को साफ नहीं कर पाए. कैलाश गहलोत ने कहा है कि आम आदमी पार्टी एक खास एजेंडा पर काम कर रही है. जिसकी वजह से दिल्ली में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं.

यह कहां जा रहा है कि कैलाश गहलोत आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस समय तक कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी से कोई संपर्क नहीं किया है. लेकिन उनके इस्तीफा से यह साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर उनकी पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है. वीरेंद्र सचदेवा ने कैलाश गहलोत के इस कदम को बहादुर भरा कदम करार दिया है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *