WhatsApp Image 2024-11-14 at 22.15.54_911fdd99

तुलसी गबार्ड से मिली रीता सिंह

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में इंटेलिजेंस चीफ ( ख़ुफ़िया एजेंसियों की प्रमुख) के रूप में तुलसी गबार्ड को नियुक्त किया है. यह माना जा रहा है कि इससे भारत और अमेरिका के संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति सहानुभूति और प्रेम रखने वाले कई अन्य लोगों को भी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है.

तुलसी गबार्ड की इस नियुक्ति से कुछ समय पहले ही अमेरिका में प्रभावशाली महिला के रूप में चिन्हित भारतीय मूल की रीता सिंह ने उनसे मुलाकात की थी. वह भारत के ख़ुफ़िया एजेंसी ( गुप्तचर ब्यौरो , आईबी) के वरिष्ठ अधिकारी रहे जेबी सिंह की बेटी हैं. वह फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ( एफ़आईए, शिकागो) की अध्यक्ष और विमेंनस इमपावरम्ंट ( WE) की चेयरमैन हैं.

रीता सिंह ने कहा कि तुलसी गबार्ड की नियुक्ति से निश्चित तौर पर भारत अमेरिका संबंध में और घनिष्ठता आएगी. उनका भारत से संबंध है. अमेरिका में जिस तरह से भारतीयों को ट्रंप प्रशासन में अहम जिम्मेदारी दी जा रही है. उससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रिश्ते नई ऊंचाई पर जाएंगे. रीता सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के पुरातन संबंध हैं. अमेरिका में आने वाला हर प्रशासन भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करता रहा है. इन नई नियुक्तियों से भी यह साफ संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते कितने मधुर और मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी संस्थाओं के माध्यम से दोनों देशों के बीच रिश्तो को और मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *