download

क्रॉस वोटिंग के बाद भी आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बना दिल्ली का मेयर

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. आम आदमी पार्टी के देव नगर करोल बाग से पार्षद महेश कुमार खींची ने भाजपा के शकूरपुर से पार्षद किशनलाल को रोमांचक मुकाबले में तीन वोटो से हरा दिया. आम आदमी पार्टी के अमन विहार से पार्षद रविंद्र भारद्वाज को उप महापौर चुना गया है. कांग्रेस पार्षदों ने मेयर चुनाव का बहिष्कार किया. उनका कहना था कि अनुसूचित जाति से आने वाले मेयर का कार्यकाल केवल 5 महीने का है. जिसका वह विरोध करते हैं. दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव 7 महीने देरी से हो रहा है. इसकी वजह यह रही की मेयर चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी. मेयर चुनाव होने तक पिछले वर्ष मेयर चुनी गई शैली ओबेरॉय को ही पद पर बने रहने की सलाह दी गई थी. दिल्ली के मेयर का चुनाव परंपरागत रूप से अप्रैल में होता है.

गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव हुआ. मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े, जिनमें से 2 वोट अमान्य करार दे दिए गए. कुल 263 वोट मे से AAP उम्मीदवार महेश खींची को 133 वोट मिले. जबकि BJP उम्मीदवार किशन लाल को 130 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार को आम आदमी पार्टी के भी 10 पार्षदों का वोट मिला. इन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. कांग्रेस के 8 पार्षदों ने मतदान का बहिष्कार किया. दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली के 7 लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसदों के साथ ही दिल्ली के 14 मनोनीत विधायक भी मतदान करते हैं. दिल्ली नगर निगम नियमों के मुताबिक मेयर के तीसरे कार्यकाल को अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले मेयर के लिए आरक्षित किया गया है. दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में जीत के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली को पहला दलित मेयर दिया है. भाजपा ने एक बार फिर दिल्ली में बहुमत चुराने का प्रयास किया. उसने आम आदमी पार्टी के पार्षदों से क्रॉस वोटिंग कराई. लेकिन चंडीगढ़ की तरह उसे यहां भी इसका कोई लाभ नहीं हुआ. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को मिली इस जीत से उसका उत्साह बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *