केजरीवाल को नया घर मिला , शुक्रवार को खाली करेंगे मुख्यमंत्री का बंगला
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के लिए आरक्षित सिविल लाइंस स्थित 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला खाली करने का निर्णय किया है. वह शुक्रवार को यह बंगला खाली कर देंगे. इसके बाद वह पांच फिरोज शाह रोड स्थित बंगले में रहेंगे. यह बंगला उनकी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल को आवंटित हुआ है.
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले ही मुख्यमंत्री का बंगला खाली करने का ऐलान कर चुके थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के लाखों लोगों ने अपने घर में रहने के लिए आमंत्रित किया था. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यही वजह है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के बंगले में रहने का निर्णय किया है. यह बंगला नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आता है. यह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र का भी हिस्सा है. यहां पर रहकर अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली विधानसभा और नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के साथ ही समस्त दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे.