दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संपन्न, लेकिन नतीजा को लेकर सस्पेंस कायम

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( DUSU ) चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गए. इसके लिए दो चरण में मतदान हुए . पहले चरण का मतदान सुबह 8:30 से 1 बजे तक हुआ. जबकि दूसरे चरण का मतदान शाम 3:00 से 7:30 तक हुआ. इस दौरान करीब डेढ़ लाख छात्रों ने शाम के 5:45 बजे तक मतदान कर लिया था.

DUSU चुनाव संपन्न होने के बाद इसके नतीजे को लेकर सस्पेंस खड़ा हो गया है. हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि जब तक छात्र संगठनों की ओर से दिल्ली में लगाए गए पोस्टर , बैनर और झंडा नहीं हटाए जाते हैं. उस समय तक दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का नतीजा सार्वजनिक नहीं किया जाए.

DUSU चुनाव के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP , NSUI और वामपंथी संगठनों ने जीत का दावा किया है. इन सभी संगठनों ने कहा है कि छात्रों ने उनके पक्ष में मतदान किया है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *