उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को सड़कों पर उतरने का निर्देश क्यों दिया
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि पुलिस लगातार सड़कों पर दिखनी चाहिए.
उपराज्यपाल ने कहा है कि जब पुलिस सड़क पर दिखती है. ऐसे में अपराध कम होता है. इससे कानून व्यवस्था की स्थिति भी लगातार दुरुस्त बनी रहती है. ऐसे में सभी पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के दौरान सड़कों पर लगातार तैनात किया जाना चाहिए.
उपराज्यपाल ने इसके साथ ही पुलिस आयुक्त को कहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वह कनिष्ठ पुलिस कर्मियों के लिए ड्यूटी चार्ट बनाएं. उनकी तैनाती को लेकर लगातार चेकिंग करें. इसके लिए पुलिस की एक टीम को सादी वर्दी में दिल्ली के समस्त इलाकों में चेकिंग की भी जिम्मेदारी दी जाए.