दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी गठबंधन पर हो सकता है विचार
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना बन सकती है. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता इस मुद्दे पर संभावना तलाश सकते हैं. हालांकि इससे पहले वे हरियाणा चुनाव का नतीजा देखना चाहते हैं. यहां पर दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा चुनाव में अगर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में दोनों मिलकर सरकार बना सकते हैं. यही नहीं , इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर दोनों दल दिल्ली में भी मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना सकते हैं.
एक नेता ने कहा कि दिल्ली में संयुक्त चुनाव लड़ने का निर्णय हरियाणा चुनाव पर निर्भर करता है. लेकिन दिल्ली में किसी भी तरह का गठबंधन होने के बावजूद मुख्यमंत्री का चेहरा अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे.