दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को भाजपा सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके पद पर आसीन होने पर सलाह दी है. सिरसा ने कहा है कि उनको अपने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह से दूर रहना चाहिए. उनको यह ध्यान रखना होगा कि वह घोटालों से दूर रहें.
सिरसा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि आखिरकार अपने घोटालों की वजह से दिल्ली के पूर्व मुखयमंत्री केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा है. वह इस समय कुछ भी कहें लेकिन वह स्वयं जानते हैं कि उन्होंने इस्तीफा भाजपा के दबाव में ही दिया है.
सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 200 करोड रूपये खर्च कर प्राइवेट हवाई जहाज उपलब्ध करा रहे हैं. लेकिन आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए 40 करोड़ रूपये नहीं दे रहे हैं. जिससे राज्य के सभी लोगों को महंगे अस्पताल में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री मिल पाए.