डूसू चुनाव के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई ने घोषित किये उम्मीदवार
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ , डूसू , के चुनाव के लिए दोनों प्रमुख छात्र संगठनों अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद , एबीवीपी , और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन , एनएसयूआई , ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. डूसू के लिए चुनाव 27 सितंबर को होने हैं.
एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि भानु प्रताप सिहं को उपाध्यक्ष , मित्रविंदा करनवाल को सचिव और अमन कपासिया को संयुक्त् सचिव पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.
एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, यश नांदल को उपाध्यक्ष , नम्रता जेफ मीणा को सचिव और लोकेश चौधरी को संयुक्त सचिव पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
लोकसभा चुनाव के बाद यह दिल्ली में होने वाले कोई भी पहला चुनाव है. यह माना जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजे दिल्ली के आसन्न विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करेंगे.