मेट्रो फेज— 4 के लिए तीन किमी लंबी टविन टनल बनकर हुई तैयार
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी ने फेज—4 के निर्माण कार्य के तहत पहली टविन टनल या सुरंग बनाने का कार्य पूरा कर लिया है. यह सुरंग जनकपुरी पश्चिम—आरके आश्रम मैजेंटा लाइन की एक्सटेंशन रूट पर पुल बंगश और डेरावल नगर के बीच बनाई गई है.
इस दोहरी—टविन टनल का कार्य संपन्न होने पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र और डीएमआरसी के एमडी डा विकास कुमार भी शमिल हुए. इन दोनों सुरंग को जोड़ने के लिए कुल 8 क्रॉस पैसेज बनाए गए थे. यह सुरंग जमीन से करीब 14—15 मीटर की गहराई में बनाई गई हैं.
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक कॉरपोरेट कम्युनिकेशनस अनुज दयाल ने कहा कि यह एक बड़ी इंजीनियरिंग उपलब्धि है. यह जमीन से 14—15 मीटर की गहराई पर बनाई गई सुरंग है. जो राणा प्रताप बाग और पंजाबी बस्ती जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. यह सुरंग नजफगढ़ नाले के भी काफी नीचे है.